त्रेता युग में राम ने , दिया दशानन मार
कलियुग में श्री राम बिन , कैसे हो उद्धार
कैसे हो उद्धार , प्रभु फिर से अवतारो
रावण हैं चहुँ ओर , ज्ञान दे हमें सुधारो
दर्शन दो भगवान् बनाओ हमें विजेता
कलियुग का कर अंत , लाओ फिर सतयुग त्रेता
त्रेता युग में राम ने , दिया दशानन मार
कलियुग में श्री राम बिन , कैसे हो उद्धार
कैसे हो उद्धार , प्रभु फिर से अवतारो
रावण हैं चहुँ ओर , ज्ञान दे हमें सुधारो
दर्शन दो भगवान् बनाओ हमें विजेता
कलियुग का कर अंत , लाओ फिर सतयुग त्रेता