छब्बीस जनवरी की परेड में
हांथी देखे घोड़े देखे, देखे तोप जहाज
भारत की ताकत दुनिया को
दिखलाते हम आज
प्यारी प्यारी सजी झाँकियाँ
अद्भुत रीति रिवाज
भारत की ताकत दुनिया को
दिखलाते हम आज
नमन शहीदों को करते हम
जिन पर सबको नाज
भारत की ताकत दुनिया को
दिखलाते हम आज
हम एक थे हम एक हैं
गूँज रही आवाज
भारत की ताकत दुनिया को
दिखलाते हम आज
नीरज त्रिपाठी