बंदरिया मेक अप कर आई
बन्दर ने दाढ़ी बनवाई
गदहे ने परफ्यूम लगाया
नया साल जंगल में आया
हैट लगाकर आई हथिनी
टाईट जींस भालू ने पहनी
शेर ने सबको डिनर कराया
नया साल जंगल में आया
मगरमच्छ ने टॉफी बांटी
पैंट सूट में आया हाथी
सबने मिलके केक मंगाया
नया साल जंगल में आया
ग्रीटिंग कार्ड सभी ने बांटे
चूहे के संग चुहिया नाचे
कछुए ने एक गाना गाया
नया साल जंगल में आया